ज़रा सुनो सुनो
ज़रा सुनो सुनो क्या कहे निगाहे
तुम हमे चाहो ना चाहो हम तुम्हे चाहे
ज़रा सुनो सुनो
ज़रा सुनो सुनो क्या कहे निगाहे
तुम हमे चाहो ना चाहो हम तुम्हे चाहे
यूँ तो चले जाते थे चुपके से घर से
बच के कैसे जाओगे मेरी नज़र से
बाँहो मे ले ली है बाँहे
तुम हमे चाहो ना चाहो हम तुम्हे चाहे
मुझको जला के तुम खुश ना रहोगी
में भी जाली हूँ तो तुम भी जलोगे
मुझको जला के तुम खुश ना रहोगी
में भी जाली हूँ तो तुम भी जलोगे
सोचेगी ठंडी ये आहे
तुम हमे चाहो ना चाहो हम तुम्हे चाहे
आँख मिला के मुझसे आँखे चुराना ना
दिल के रास्ते मे देखो छ्चोड़ के जाना ना
दो दिन तो आ ओ निबाहे
तुम हमे चाहो ना चाहो हम तुम्हे चाहे
ज़रा सुनो सुनो
ज़रा सुनो सुनो क्या कहे निगाहे
तुम हमे चाहो ना चाहो हम तुम्हे चाहे