इंक़लाब जिंदाबाद इंक़लाब जिंदाबाद
हो हो हो हो
मजदूरो का नारा है
इंक़लाब जिंदाबाद
झंडा लाल हमारा है
इंक़लाब जिंदाबाद
मजदूरो का नारा है, झंडा लाल हमारा है
मेहनत करने वालो ने दौलत वालो को ललकारा है
मजदूरो का नारा है, झंडा लाल हमारा है
मजदूरो का नारा है, झंडा लाल हमारा है
मेहनत करने वालो ने दौलत वालो को ललकारा है
ललकारा है
ललकारा है
हम आख़िर कब कहते है हमको कुछ इनाम दो
लेकिन खून पसीने के पूरे पूरे दाम दो
मेहनत के बदले माँगी दो इज़्ज़त की रोटिया
धन वालो ने हमको दी पर शतरंज की गोटियाँ
ऐसी चाल चली तुमने हम सब का हक मारा है
मेहनत करने वालो ने दौलत वालो को ललकारा है
मजदूरो का नारा है, झंडा लाल हमारा है
मेहनत करने वालो ने दौलत वालो को ललकारा है
ललकारा है
ललकारा है
आ आ आ आ
आ आ आ आ
खून का एक कतरा टपका, कतरे से दरिया बना
दरिया मिला समुंदर मे सारा पानी लाल हुआ
बनकर तेल मशीनो का बहा पसीना अपना है
देख रही है जो दुनिया वो मजदूरो का सपना है
आज का दिन आने वाले कल का एक इसरा है
मेहनत करने वालो ने दौलत वालो को ललकारा है
मजदूरो का नारा है, झंडा लाल हमारा है
मेहनत करने वालो ने दौलत वालो को ललकारा है
ललकारा है
ललकारा है
आज के दिन जो सुरू हुई उन रस्मो को याद करो
उन वादों को याद करो उन कसमो को याद करो
अपने पुरखो से खाली हाथ ना लेकर जाएँगे
आने वाली नस्लो को हम कुछ देकर जाएँगे
अपने सर से सदियो का हमने क़र्ज़ उतरा है
मेहनत करने वालो ने दौलत वालो को ललकारा है
मजदूरो का नारा है, झंडा लाल हमारा है
मेहनत करने वालो ने दौलत वालो को ललकारा है
ललकारा है
ललकारा है
मजदूरो का नारा है, झंडा लाल हमारा है
मजदूरो का नारा है, झंडा लाल हमारा है
मेहनत करने वालो ने दौलत वालो को ललकारा है
ललकारा है
ललकारा है