जीवन से लम्बे हैं बंधू
जीवन से लम्बे हैं बंधू
यह जीवन के रस्ते
यह जीवन के रस्ते
इक पल थम के रोना होगा
इक पल चलना हस के
यह जीवन के रस्ते
यह जीवन के रस्ते
जीवन से लम्बे हैं बंधू
राहों से राही का रिश्ता
कितने जनम पुराना
एक को चलते जाना आगे
एक को पीछे आना
मोड़ पे मत रुक जाना बंधू
दोराहो में फँस के
यह जीवन के रस्ते
यह जीवन के रस्ते
जीवन से लम्बे हैं बंधू
दिन और रात के हाथो नापी
नापी एक उमरिया
साँस की डोरी छोटी पड़
गयी लम्बी आस डगरिया
भोर के मंजिलवाले उठकर
भोर से पहले चलते
यह जीवन के रस्ते
यह जीवन के रस्ते
जीवन से लम्बे हैं बंधू