[ Featuring Asha Bhosle, ]
ठहर ज़रा ओ जानेवाले
ठहर ज़रा ओ जानेवाले
बाबु mister गोरे काले
कब से बैठे आस लगाए
हम मतवाले पालिशवाले
हम मतवाले पालिशवाले
ठहर ज़रा ओ जानेवाले
बाबु mister गोरे काले
कब से बैठे आस लगाए
हम मतवाले पालिशवाले
हम मतवाले पालिशवाले
ठहर ज़रा ओ जानेवाले
ये काली पालिश एक आना
ये brown पालिश एक आना
जूते का मालिश एक आना
हर माल मिलेगा एक आना (हर माल मिलेगा एक आना)
न ब्लैस्म न पाखौड़ी है (न ब्लैस्म न पाखौड़ी है)
न पगड़ी है न चोरी (न पगड़ी है न चोरी)
छोटी सी दुकान लगाए (छोटी सी दुकान लगाए)
हम मतवाले पालिशवाले (हम मतवाले पालिशवाले)
हम मतवाले पालिशवाले (हम मतवाले पालिशवाले)
ठहर ज़रा ओ जानेवाले (ठहर ज़रा ओ जानेवाले)
बाबु mister गोरे काले (बाबु mister गोरे काले)
कब से बैठे आस लगाए (कब से बैठे आस लगाए)
हम मतवाले पालिशवाले (हम मतवाले पालिशवाले)
हम मतवाले पालिशवाले (हम मतवाले पालिशवाले)
ठहर ज़रा ओ जानेवाले (ठहर ज़रा ओ जानेवाले)
मेहनत का फल मिठा मिठा
हाँ भई हाँ रे
भाग किसीका रूठा झूठा
ना भई ना रे
मेहनत की एक रूखी रोटी
हाँ भई हाँ रे
और मुफ़त की दुध मलाई
ना भई ना रे
लालच जो फोकट की खाए
लालच जो हराम की खाए
हम मतवाले पालिशवाले
हम मतवाले पालिशवाले
ठहर ज़रा ओ जानेवाले
बाबु mister गोरे काले
कब से बैठे आस लगाए
हम मतवाले पालिशवाले
हम मतवाले पालिशवाले
ठहर ज़रा ओ जानेवाले
पंडित जी मंतर पड़ते हैं
वो गंगा जी नहलाते हैं
हम पेट का मंतर पड़ते है
जूते का मुह चमकाते है
पंडित को पाँच चवन्नी है
हम को तो एक इकन्नी है
फिर भेद भाव ये कैसा है
जब सब का प्यारा पैसा है
ऊँच नीच कुछ समझ न पाए (ऊँच नीच कुछ समझ न पाए)
हम मतवाले पालिशवाले (हम मतवाले पालिशवाले)
हम मतवाले पालिशवाले (हम मतवाले पालिशवाले)
ठहर ज़रा ओ जानेवाले
बाबु mister गोरे काले
कब से बैठे आस लगाए
हम मतवाले पालिशवाले
हम मतवाले पालिशवाले
ठहर ज़रा ओ जानेवाले