[ Featuring ]
ओ रंग भर के चुनर तूने ओढ़ी जो सर पे
ओ आज मौज में झूमे सारे भांग रगड़ के
ओ रंग भर के चुनर तूने ओढ़ी जो सर पे
मौज में झूमे सारे भांग रगड़ के
पकड़ी कलाई तेरी भागे जो तू छत पे
तूने लगाया जो गुलाल मेरी शर्ट पे
आँखें नशीली बाल पिले हो गए
जोगीरा सारारारा
जोगीरा सारारारा
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
तूने मारी पिचकारी सारे गीले हो गए
रातें लाल दिन गुलाबी शाम नीले हो गए
जोगीरा सारारारा (होए)
जोगीरा सारारारा (सारारारा)
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
अपनी मस्ती वाली टोली हैं
रंग भरी तेरी चोली हैं
दिल हैं इश्क़ मिज़ाजी आज
बुरा ना मानो होली है
सारारारारा जोगीरा सारारारारा
सारारारारा जोगीरा सारारारारा
रंग गुलाल के लगे जो गाल पे
देख तुझे धड़के दिल ताल पे
जोगी बन तेरे इश्क़ में डूबा
मलंग रहूँ मैं अपने हाल पे
हाल पे हाल पे (हाँ)
हाल पे हाल पे मस्त मैं अपने हाल पे
जो बात है मुझको कहने दो
भांग चढ़ी जो रहने दो
होली में जो हुए रंगीले
आज इश्क़ में बहने दो
आज इश्क़ में बहने दो
मम्मी को तो पटा लिया
अब डैडी को समझाओ तुम
चाँदसितारे बाद में लाना
धरती पे तो आओ तुम
हाए ठंडी वो देसी वाली जो तूने है बनाई
बस तू पीला दे एक बार मुझे हँस के
बंदा मैं सीधासाधा बाकी गोपी तू राधा
भर लूँ मैं बाहों में तुझी को आज कस के
ढीले बदन भी गठीले हो गए ए ए ए ए ए
जोगीरा सारारारा
जोगीरा सारारारा
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
तूने मारी पिचकारी सारे गीले हो गए
रातें लाल दिन गुलाबी शाम नीले हो गए
जोगीरा सारारारा (होए)
जोगीरा सारारारा (सारारारा)
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
अरे बुरा ना मानो होली है
हां हां हां हां हां (अपनी मस्ती वाली होली है)
सारारारा (सारारारा होएहोए)
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
बुरा ना मानो होली है