ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है
आ के तो देख मेरी हालत को
बिन तेरे हर खुशी अधूरी है
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा
मैं दिल तू धड़कन तुझसे मेरा जीवन
काँच के जैसा टूट जाऊँगा टूटा जो ये बंधन
मैं दिल तू धड़कन तुझसे मेरा जीवन
काँच के जैसा टूट जाऊँगा टूटा जो ये बंधन
मैं दिल तू धड़कन
जब कोई बात बिगड़ जाये
जब कोई मुश्किल पड़ जाये (ओ ओ)
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़
जब कोई बात बिगड़ जाये
जब कोई मुश्किल पड़ जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़
ना कोई है, ना कोई था
ज़िन्दगी में तुम्हारे सिवा (ओ ओ)
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़