[ Featuring Yashita Sharma ]
ख्वाबों में देखि थी जो अँगड़ाईंयां
बदली हक़ीक़त में वो परछाइयाँ
ख्वाबों में देखि थी जो अँगड़ाईंयां (ख्वाबों में देखि थी जो अँगड़ाईंयां)
बदली हक़ीक़त में वो परछाइयाँ (बदली हक़ीक़त में वो परछाइयाँ)
और कुछ तुम से हमें कहना नहीं
बिन तेरे अब तो हमें रहना नहीं एएए
रहना नहीं
पास आते हो तो धड़कता है दिल
दूर जाते हो तो तड़पता है दिल
पास आते होतो धड़कता है दिल
दूर जाते होतो तड़पता है दिल
हाँ बाहों में भारलो कुछ ऐसा करो
सारी हदें तोड़ दो अब न रुको अब न रुको
दर्द जुदाई का हमें सहना नहीं
बिन तेरे अब तो हमें रहना नहीं
रहना नहीं रहना नहीं
जाने कैसी दिल में लगी है आग सी
रोम रोम में जाग उठी है प्यास सी
जाने कैसी दिल में लगी है आग सी
रोम रोम में जाग उठी है प्यास सी
साँसों की गर्मी से पिगल ने लगी
मैं तो तेरे इश्क़ में जलने लगी जलने लगी
तड़प तड़प के अब हमें जीना नहीं
बिन तेरे अब तो हमें रहना नहीं
रहना नहीं रहना नहीं
ए हे हे हे
आ हा हा हा
ए ए ए ओ हो हो हो हो
ए हे हे हे
आ हा हा हा
ए ए ए ओ हो हो हो हो
ओ ओ ओ