जब आती मुझे याद तेरी
आँखों से होती बरसात मेरी
जब आती मुझे याद तेरी
आँखों से होती बरसात मेरी
दूर है, क्यूँ फ़िर भी पास लगे
दूर है, क्यूँ फ़िर भी पास लगे
मुझको मिली सौगात तेरी
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
मरजानिया आ आ
तेरिया
ढूँढूँ तुझे शामो सहर
फिर भी मिले ना तेरी ख़बर
ढूँढूँ तुझे शामो सहर
फिर भी मिले ना तेरी ख़बर
मुझ में शामिल तू ही
ज़ेहनो दिल पे तेरा असर
हँसाए कभी या कभी रुलाए मुझे
हँसाए कभी या कभी रुलाए मुझे
तड़पाए हर इक बात तेरी
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
जब आती मुझे याद तेरी
आँखों से होती बरसात मेरी
दूर है, क्यूँ फ़िर भी पास लगे
दूर है, क्यूँ फ़िर भी पास लगे
मुझको मिली सौगात तेरी
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म (ए ए ए)
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म (मरजानिया)
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म (तेरिया)