मै फिर रहा था दर बदर
तुझ मै घर मिला
तेरे आने से मिट गया
किस्मतो से गिला
तुम मेरे पास मेरे साथ हरदम
बाहो मे रेह लो ना
तुम मेरे पास मेरे साथ हरदम
बाहो मे रेह लो ना
अनकहे जजबात मेरी
आंखो मे पढ लो ना
तुम मेरे पास मेरे साथ हरदम
बाहो मे रेह लो ना
ये धडकाने जो यु चले है
तू हि है वजह
मिठा लगे है हर जख्म
जबसे तू है मिला
ये जिंदगी इतनी हसीन
लग रही है पेहली दफा
तेरा असर मेरी रूह पे
हुआ है इस तरह
रब ना दे अब फासले
थोडे भी दरमिया
तू मेरे पास मेरे साथ हरदम
बाहो मे रेह लो ना
तुझसे जो मिला तो जिन्दगानी मिल गयी
मेरे इन होठो पे मुस्काने खिल गयी
जैसे भुले रही को मंजिल मिल गयी
सुखी हुई शाखो पे बहारे खिल गयी
कैसा हो रहा ये जादू सा
कूछ तेरे सिवा मे मांगू ना
ए रब तेरा शुक्रिया
ओह हम दम तुझसे हि मेरी
खुशियाँ का जहा
तुम मेरे पास मेरे साथ हरदम
बाहो मे रेह लो ना
तुम मेरे पास मेरे साथ हरदम
बाहो मे रेह लो ना