कहा चलि हुए शर्मा के मुँह छुपाए हुए
कदम कदम पे क़यामत इक उठाए हुये
इक लड़की भोली भाली सी
की जिसका नाम है राधा
की जिसका रूप है सादा
कुछ शर्मा के कुछ गभरा के
कर गयी प्यार का वादा
इक लड़की भोली भाली सी
की जिसका नाम है राधा
की जिसका रूप है सादा
कुछ शर्मा के कुछ गभरा के
कर गयी प्यार का वादा
इक लड़की भोली भाली सी
सबनम जिसका मुखड़ा धोये
सूरज रंग निखारे
सबनम जिसका मुखड़ा धोये
सूरज रंग निखारे
मस्त पवन का चंचल जोका
जिसके बाल संवारे
अंकिया जिसकी बड़ी बड़ी
जिसका बदन फूलों की लड़ी
आज वो कैसे फिल पे बैठी
सोच रही है खड़ी खड़ी
इक लड़की भोली भाली सी
की जिसका नाम है राधा
की जिसका रूप है सादा
कुछ शर्मा के कुछ गभरा के
कर गयी प्यार का वादा
इक लड़की भोली भाली सी
दो बोलो में सब कुछ कह गयी
प्यार में बेबस हो कर रह गयी
दो बोलो में सब कुछ कह गयी
प्यार में बेबस हो कर रह गयी
दिल की बात जुबां पर लायी
ठोकर खायी और पछतायी
निखरी निखरी सूरत है लड़की है या मूरत है
यही तो है वो अलबेली जिसकी हमें जरुरत है
इक लड़की भोली भाली सी
की जिसका नाम है राधा
की जिसका रूप है सादा
कुछ शर्मा के कुछ गभरा के
कर गयी प्यार का वादा
इक लड़की भोली भाली सी
इक लड़की भोली भाली सी
इक लड़की भोली भाली सी