हररररररर हा
औ हो
मेरे देश हो मेरे देश
मेरे देश में पवन चले पुरवाई हो मेरे देश में
मेरे देश को देखने भाई सारी दुनिया आई
मेरे देश में हो मेरे देश में पवन चले पुरवाई
हो मेरे देश में
झील मिल झील मिल तारा चमके
डग मग डग मग नैया डोले
रिम झिम बदल बरसे रामा हो
गुण गुण गुण गुण भावरे झूमे
झार झार झरने झूमे
छैया छैया पायल बजे रामा हो
हे गैया नाचे बाँसुरी बजाए रे कनाई
मेरे देश में हो मेरे देश में पवन चले पुरवाई
हो मेरे देश में
जीवन अपना सुंदर सपना
कौन पराया कौन है अपना
प्यार सभी का अपने दिल मे हो
हर एक रंग के फूल है खिलते
हर मज़हब के लोग है मिलते
इस बगिया में इस महफ़िल मे हो
हे हम सारे है भारत वासी
सब है भाई भाई मेरे देश में हो
मेरे देश में पवन चले पुरवाई
हो मेरे देश में
अंबुआ की डाली पे कोयल
गीत सुनाए कोमल कोमल
मेरे बाग की कलियो के हो
पतझड़ मस्त बहारो जैसे
पत्थर भी है तरो जैसे मेरे गाओं की गलियो के हो
ऐ हो मेरे खेत की मिट्टी ने सोने की सूरत पाई
मेरे देश में हो मेरे देश में पवन चले पुरवाई
हो मेरे देश में
मेरे देश को देखने भाई सारी दुनिया आई
मेरे देश में हो मेरे देश में पवन चले पुरवाई
हो मेरे देश में