दो कदम तुम न चले
दो कदम हम न चले
दो कदम तुम न चले
दो कदम हम न चले
आरज़ूओं के दीये बुझ गए जलते जलते
दो कदम तुम न चले
दो कदम हम न चले
हम तो आखों में
बसा लेंगे तुम्हारे गम को
हम तो आखों में
बसा लेंगे तुम्हारे गम को
तुम कभी भूल के भी
याद ना करना हमको
अपनी मंजिल तुम्हे
मिल जायेगी चलते चलते
दो कदम तुम न चले
दो कदम हम न चले
आरज़ूओं के दीये बुझ गए जलते जलते
दो कदम तुम न चले
दो कदम हम न चले
वक़्त ने जहर भरा
प्यार के पैमानो में
वक़्त ने जहर भरा
प्यार के पैमानो में
हो गए ख्वाब
सुलगते हुए विरानो में
जान से जायेंगे हम
दर्द के ढलते ढलते
दो कदम तुम न चले
दो कदम हम न चले
आरज़ूओं के दिए
बुझ गए जलते जलते
दो कदम तुम न चले
दो कदम हम न चले