[ Featuring FLiPKiCK ]
जा रें जा
जा रें जा रे कोरोना
जा रें जा
जा रें जा रे कोरोना
जा रें जा रे कोरोना तू जा रे
विनती करत छोंड पीछा यहां से
हो गए तंग, चल भाग यहां से
मेड इन भाग यहां से
जा रें जा रे कोरोना तू जा रे
जा रे जा रे कोरोना
जा रें जा रे कोरोना तू जा रे
जा रे जा रे कोरोना
जा रे, जा रे, जा, जा रे
जबसे कोरोना देश में आया
तब से एक पल चैन न पाया
काम धाम छोड़ घर में पड़े है
साम दाम सब जतन करे है
ताले वाले
ताले वाले देश चढ़े है
एंटरटेनमेंत्त खाक पड़े है
जाता नहीं क्यू जिद पे अडा है
जाने कहा से प्रकट हुआ है
'जी का क्यू जंजाल किया है
जा आ-आ-आ, जा आ-आ-आ
जा रें जा रे कोरोना तू जा रे
जा रे जा रे कोरोना
जा रें जा रे कोरोना तू जा रे
जा रे जा रे कोरोना
जा रे
कोरो
जा रे
रा
जा
कोरो
जा रे
कोरोना
१००-१०० बार हेंड-वाश किया रे
सेनेटाइजर यूज किया रे
लॉकड़ाउं सब घर में पड़े हैं
नियम- वीयम फॉलो किया रे
Loving couple
Loving couple घर में पड़े हैं
मिलने का टेंशन वो करे है
खाली बोतल सूंघते है बस
पीने को सब तड़प रहे हैं
सर पे क्यू दुनिया के चढ़ा है
नाक में दम क्यू करके रखा है
पिद्दी जान क्यू पीछे पड़ा है
जा आ-आ-आ, जा आ-आ-आ
जा रें जा रे कोरोना तू जा रे
जा रे जा रे कोरोना
जा रें जा रे कोरोना तू जा रे
जा रे जा रे कोरोना
Go-Go Corona
Go-Go Corona
जा
जा-जा रे
कोरोना
जा-जा रे
कोरोना