मेरे बचपन के साथी मुझे भूल ना जाना
देखो देखो हँसे ना ज़माना, हँसे ना ज़माना
मेरे बचपन के साथी मुझे भूल ना जाना
देखो देखो हँसे ना ज़माना, हँसे ना ज़माना
ग़म फ़ुरक़त के सह ना सकूँगी, सह ना सकूँगी
रोऊंगी कुछ कह ना सकूँगी
दुश्मन है सारा जहाँ
दुश्मन है सारा जहाँ, जाऊं कहाँ
हा तेरी उल्फ़त है जीने का बस इक बहाना
देखो देखो हँसे ना ज़माना, हँसे ना ज़माना
रात गुज़ारूं गिन गिन तारे, गिन गिन तारे
कैसे आऊं पास तुम्हारे
तुम हो कहीं मैं कहीं
तुम हो कहीं मैं कहीं, चैन नहीं
हा हाये दुनिया ने दिल का मेरे ग़म ना जाना
देखो देखो हँसे ना ज़माना, हँसे ना ज़माना
कोई दिल का दर्द ना जाने दर्द ना जाने
अपने भी अब है बेगाने
रो रो के कहता है दिल
रो रो के कहता है दिल, आ साजन मिल
आ बस इतना ही सुन ले मेरा है फ़साना
देखो देखो हँसे ना ज़माना, हँसे ना ज़माना
मेरे बचपन के साथी मुझे भूल ना जाना
देखो देखो हँसे ना ज़माना, हँसे ना ज़माना