[ Featuring Aishwarya Pandit ]
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
रह गये हम तेरे होते होते
रह गये तुम मेरे होते होते
तेरे बिन साँसें हैं कम
कैसे सहेंगें ये ग़म
कहने लगी हैं आँखें
रोते रोते
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
रह गये हम तेरे होते होते
रह गये तुम मेरे होते होते
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
तेरी ज़रूरत थी और तूही मुझसे
जाने क्यूँ मीलों दूर हुई
कच्चे मकानों सा ढह गया दिल ये
सीनें में ऐसी चोट लगी
तेरी ज़रूरत थी और तूही मुझसे
जाने क्यूँ मीलों दूर हुई
कच्चे मकानों सा ढह गया दिल ये
सीनें में ऐसी चोट लगी
तेरी है मुझको आदत
तेरे बिन है ये हालत
देखा है अश्क़ों को भी
आँसू फ़िरोते
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
रह गये हम तेरे होते होते
रह गये तुम मेरे होते होते
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते