Ah!
(RJ)
(Next Chapter)
(Dil-E-Nadaan)
ऐै यारों दिल मेरा ये कहता है
(दिल मेरा ये कहता है...)
ऐै यारों दिल मेरा ये कहता है
(दिल मेरा ये कहता है)
जब साथ रैहना ही ना था
तो लेके क्युं वजह?
बस गया तू इस दिल में...
ये बता
ज़िंदगी अब तेरे नाम
तुझे चाहना ही अब एक काम
पर तेरे लिए ये सब आम
मेरे लिए सज़ा
प्यार की इमारत मेरी ढैह सके ना (no)
प्यार की इमारत मेरी ढैह सके ना (Ah)
दिल ये नादाँ, दूरियां सैह सके ना
दिल ये नादाँ, दूरियां सैह सके ना
तेरे बिना रैह सके ना
तेरे बिना रैह सके ना
दिल ये नादाँ, दूरियां सैह सके ना
(RJ)
इस दिल में
एक पल में
आते-जाते हैं लोग
पर पता नहीं कैसे (कैसे)
तुझसे ही हो गया (गया)
ये प्यार का रोग
(प्यार का रोग)
दिल में तेरा प्यार बाकी है
जब-जब तेरी याद आती है
दिल मेरा कहीं खो जाता है
तब कुछ भी समझ नहीं आता है मुझे
तू ही तो मेरा सपना है
बस तू ही मेरा अपना है
प्यार तुझे मैं करता हूं
पर कोई समझाए कैसे तुझे?
तेरा नाम लिए बिना दिल रैह सके ना (never)
तेरा नाम लिए बिना दिल रैह सके ना
(You're the reason I'm alive)
दिल ये नादाँ, दूरियां सैह सके ना
दिल ये नादाँ, दूरियां सैह सके ना
तेरे बिना रैह सके ना
तेरे बिना रैह सके ना
दिल ये नादाँ, दूरियां सैह सके ना
मैं हूं मैहफ़िल में
पड़ गया मुश्किल में
जब याद आया तेरा प्यार
ज़माना बनाए (बनाए)
पर हम तो हटाएं (हटाएं)
ये नफरत की दीवार
(नफरत की दीवार)
मोहब्बत का क्या सिला मिला?
हर बार नया शिक्वा-गिला
मौला दिल को मेरे चैन दिला
अब ना जी पाऊंगा मैं ये ज़िंदगी
तू ही यार मेरा, तू ही प्यार मेरा
जो तू साथ मेरे तो संसार मेरा
तू भी कर इंतज़ार मेरा
निकाल दिल से नफरत की गंदगी
दिल की बात RJ, कैह सके ना
दिल की बात RJ, कैह सके ना
दिल ये नादाँ, दूरियां सैह सके ना
दिल ये नादाँ, दूरियां सैह सके ना
(Ah)
(It's RJ)
(Next Chapter)
(Dil-E-Nadaan)