Ah!
(Yay!)
(It's RJ)
कोई ख़ास था, जो मेरे पास था
जीने की मेरी वो आस था
प्यास था, हां mirage था
पर जाने पे उसके मन उदास था
राज़ था, ना कोई रास्ता
अब लौट आ तुझको रब का वास्ता
ख़ाक सा, जो आग था
वजूद मेरा लगे बर्बाद सा
ब्रह्मास था, विश्वास था
नाराज़ पर, हमराज़ था
हां पाक़ सा, किसी ख्वाब सा
दिल रह गया अब बेबाक सा
नायाब था, हर चीज़ से
दूर दिल की अब, दहलीज़ से
हरगिज़ उसे लौटा दिया
लिया था उसे जो lease पे
हां please से, एक last बार
मेरे ताजदार, बेड़ा कर दे पार
हर चीज़ से, लगा मुझ में धार
की अबकी बार, दूर रहे वो प्यार
नई कहानी, है सुनानी
ख़ुद की ही थी बेईमानी
रोएं सारी रूह-रूहानी
सुन ये सब मेरी ज़ुबानी
कैसी दी मौला मुझको जवानी?
क्या है अश्क़, और क्या है पानी?
दर्द ही लगे मेरी ज़िंदगानी
क्युं ना ख़त्म होती परेशानी?
(क्युं ना ख़त्म होती परेशानी)
(क्युं ना ख़त्म होती...)
(It's RJ!)
हां जान के, और मान के
भी छोड़ दे, ब्रह्मांड ये
दास्तान ये, सब जानते
ग़ुरबत में ही ना पैहचानते
हां सामने, मेरे राम थे
मेरा दर्द वो, आए थे थामनें
ना जाम में, ना किसी बाम में
सुकून केवल चारों धाम में
सम्मान में, था जहान ये
हीर-रांझे तो अब सिर्फ नाम के
RJ Khan के, हैं बयान ये
इश्क़ करना दिल को थाम के
ना किसी काम के, होते वो लोग
जो देते रोग, सब विलास-भोग
तू दाम दे, बिक जाएंगे सब
बन जाएगा रब, तू smart है अब
सूरत नूरानी, ख़ून है पानी
क्या थी वजह मैंने नहीं जानी
बनाना था तुझे अपनी रानी
ख़ाली ना जाए क़ुर्बानी
तौबा-तौबा मेरी कहानी
ख़ुश रहे तू मेरी मरजानी
लम्हे वो सारे रूमानी
बातें वो तेरी पुरानी
(बातें वो तेरी पुरानी)
(बातें वो तेरी...)
(It's RJ)