तू, है मेरी (है मेरी)
तो लगता है सब कुछ हसीन (हसीन)
तू जो ना मिले तो (तू जो)
है लगता साँसे थम सी गयी (साँसे थम सी गयी)
धुन दिल पर सवार है (सवार है)
तेरा असर कमाल है
हो सामने तो फिर क्यू दिल बेकरार है
क्या यही, क्या यही प्यार है
तू तू तू तू तू रु तू तू तू रा रा रा
तू तू तू तू तू रु तू तू तू रा रा रा
सोचो अगर आसमान मे, तारे ही ना होते (तारे ही ना होते)
चाँद तारे तोड़ने के फिर, वादे भी ना होते (वादे भी ना होते)
सोचो अगर लाल रंग के, फूल भी ना होते
तो फिर हम प्यार को कौँसे रंग से संजोते
प्यार ही तो वो उमंग है, जो तेरे ऊवार खीछे
प्यार ही वो लफ्ज़ है जो तुझे मुझसे है जोड़े
प्यार ये लफ्ज़ ही कमाल है
जिसे हुआ, वो बड़ा नसीबवर है
नासमझ था दिल, जो अंजान है
हा यही, हा यही प्यार है