तुमने दे दी वजह जीने की
मुझको एक नयी जब से
बड़े ही दिल से दिल की
धड़कने कहने लगी तब से
ना जाना एक भी पल के लिए
तुम दूर अब मुझसे
दूवायें कर के सौ-सौ
मैने पाया है तुम्हे रब से
इश्क़ की तुमपे थोड़ी सी
मुझे बरसात करनी है
पास बैठो ना ज़रा
एक बात करनी है
तुमसे जी भर के
मोहब्बत आज करनी है
पास बैठो ना ज़रा
एक बात करनी है
तुमसे जी भर के
मोहब्बत आज करनी है
तुम वो दरिया हो
मैं जिसकी प्यास रखता हू
खुद को आज कल मैं
तुम्हारे पास रखता हू
इस जहाँ में ना
कहीं भी अब मुझे रहना
दिल में मैं तुम्हारे
जगह एक ख़ास रखता हू
साथ अब तो तुम्हारे ही
मुझे हर साँस भरनी है
पास बैठो ना ज़रा
एक बात करनी है
तुमसे जी भर के
मोहब्बत आज करनी है
पास बैठो ना ज़रा
एक बात करनी है
तुमसे जी भर के
मोहब्बत आज करनी है
बाहों में तुम हो
तो हर लम्हा रूहानी है
ख्वाइशो का भी
हुआ रंग आसमानी है
चाहतों की जो गुज़ारिश है
ज़रा सुन लो
उम्र सारी यह तुम्हारे संग
बितानी है
ख़तम जो ना कभी हो
ऐसी एक शुरुवात करनी है
पास बैठो ना ज़रा
एक बात करनी है
तुमसे जी भर के
मोहब्बत आज करनी है
पास बैठो ना ज़रा
एक बात करनी है
तुमसे जी भर के
मोहब्बत आज करनी है