[ Featuring Lata Mangeshkar ]
आ आ आ आ आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
दिया हमने दिल, दिया हमने दिल तुमको अपना समझकर
ना जाना सनम तुम बड़े आदमी हो
दिया हमने दिल तुमको अपना समझकर
ना जाना सनम तुम बड़े आदमी हो
की ये दिल्लगी होगी दिलबर तुम्हारी
लूटेंगे तो हम तुम बड़े आदमी हो, दिया हमने दिल
सोचा था बसेंगी दिल में नज़रे तुम्हारी
सोचा था बसेंगी दिल में नज़रे तुम्हारी
छोटी सी कहीं पे होगी दुनिया हमारी
पर क्या मिला अब मेरी जिंदगी को
की यूँ ही नहीं तुमसे डरता है ये दिल
तुम्हारी कसम तुम बड़े आदमी हो, दिया हमने दिल
मै हूँ वो शमां जलती है जो गली में
मै हूँ वो शमां जलती है जो गली में
महलों में आके कैसे लगूंगी भली मैं
सोचे यहीं या करूँ अपने जी को
के हम हैं ज़मीं और तुम आसमाँ हो
मिले कैसे हम तुम बड़े आदमी हो
दिया हमने दिल तुमको अपना समझकर
ना जाना सनम तुम बड़े आदमी हो, दिया हमने दिल