[ Featuring ]
कायदा कायदा कायदा हर चीज मैं कायदा
आखिर फायदा कायदा तोड़ के सोचो एक दिन
चाँद निकलता निचे से और मैदान पे रखा होता
कायदा तोड़ के सोचो एक दिन
अरे क़ायदा तोड़ के सोचो एक दिन
चाँद निकलता निचे से मैदान में रखा होता
मीठी होती मिट्टी उसकी मीठे घास और पत्ते
अरे सोचो चाँद पे दूध के गेहरी दरिया बेहते
गोरे गोरे उस में भालू चीते रेहते
ऊँचे ऊँचे टीले होते कुल्फी के
और घास फालुदा होती दीदी तो क्या मजा आता
और हाथ में चम्मच लेकर जाते
रात दिन बस चाँद ही खाते
चाहे होता ज्यादा
क़ायदा क़ायदा आखिर फायदा
अरे क़ायदा क़ायदा आखिर फायदा
अच्छा सोचो सूरज का रंग नीला होता
होता
ओर पेड़ो का रंग लाल
लाल
पंछी रेहते पानी में
वाह
और मच्छी गगन विशाल
वाह वाह वाह
सूरज का रंग नीला होता
पेड़ो का रंग लाल
पंछी रेहते पानी में
और मच्छी गगन विशाल
दाता तुमने किया कमाल
दाता तुमने किया कमाल
ऊपर गगन विशाल
अच्छा सोचो नहीं नहीं सोच के देखो
खेत में उगती toffy
पेड पे फलते लड्डू पेड़े
और नल खोलो तो coffee
अच्छा सोचो सोच के देखो
खेत में उगती toffy
पेड पे फलते लड्डू पेड़े
और नल खोलो तो coffee
दीदी ऐसा क्यों नहीं होता हे
जो होता है वो क्यूँ होता हे
कारन फिर वही कायदा
कायदा कायदा आखिर फायदा
अरे कायदा कायदा आखिर फायदा(कायदा कायदा आखिर फायदा)
आ हा