[ Featuring ]
रुक भी जा
देख ना आसमान
नींद में चल रहा
है यह क्या
ख्वाबिदा
तू कहा
चल दिया मेरी जान
भूल जा रास्ता
चल बने
गुमशुदा
कर रही कानो में गुदगुदी
घास यह मखमली
तू भी लेते के देख ना
फिरदोस तारों का
ख्वाबिदा
चल आ निगल ले समा
ख्वाबिदा
ख्वाहिशो के दराज़ो की
चिटकनी है खुली
आ ढूँढे हम कोई
तमन्ना गेरुई
बादलो ने उड़ा दी है
चाँद की तितलियाँ
है मेरे नाक पे भी
ज़रा दे ना उड़ा
बोल ना
कुछ तो तू बोल ना
खामोशी कर दफ़ा
बेज़ुबान
ख्वाबिदा
तू कहा
चल दिया मेरी जान
तू भूल जा रास्ता
चल बनें
गुमशुदा
में तेरी तू मेरा
ख्वाब ना
रहे ज़िंदगी यूँ ही
ख्वाबिदा
गुमशुदा