दिल की सदा सुन हे जग करता
तेरी दया हो हे दुःख हरता
दिल की सदा सुन हे जग करता
तेरी दया हो हे दुःख हरता
मुश्किल में है हम दुखयारी दूर करो प्रभु सब अंधियारे
कोई तो हल निकाल दे प्रभु कोई तो हल निकाल दे
आई मुसीबत टाल दे प्रभु आई मुसीबत टाल दे
तेरी धुप है तेरी छाया अप्रम पार है तेरी माया
तू करता है सेहरा को दरिया तू देता जीने का जरियाँ
तेरी दया का हो उजियारा
मिट जाए सारा अँधियारा
एक नजर बस डाल दे प्रभु एक नजर बस डाल दे
आई मुसीबत टाल दे प्रभु आई मुसीबत टाल दे