हम्म्म्म हम्म्म्म हम्म्म्म
हम्म्म्म हम्म्म्म हम्म्म्म
थाम के उनगली, चलना सिखाया
राह मे गिर के, संभालना सिखाया
थाम के उनगली, चलना सिखाया
राह मी गिरके, संभालना सिखाया
नाम दिया पहचान हमें दी
हम जो उड़े तो उड़ान हमें दी
सपनो का जहान है पापा
मेरा आसमान है पापा
मेरा आसमान है पापा
हम्म्म्म हम्म्म्म हम्म्म्म
हम्म्म्म हम्म्म्म हम्म्म्म
पापा है तो बाजारों के सारे खिलोने मेरे हैं
जो मैं देख न पाती हूं वो भी सपने मेरे है
पापा है तो छत है सर पे
घर अनस हाय लगता है
पापा के बिन जाए जाऊ कही में
जैसा मुजको डर लगता है
कंगन मुझे चूडी में बजते
माथे की बिंदी में सज़ते
मम्मी की मुस्कान है पापा
मेरा आसमान है पापा
मेरा आसमान है पापा
में रोऊ तो मुजे हसा के
खुशियां सी भर देते है
मेरे आंसू हाथ मे लेके
पापा जुगनू कर देते है
रहते है निंदो में छूपके
पापा मुजमे सोते हैं
में भी नहीं होति जब तो
पापा मुजमे होते हैं
पापा जैसा कोई नहीं है
नहीं है वैसा कोई नहीं है
खुशियां का जहान है पापा
मेरा आसमान है पापा
मेरा आसमान है पापा
मेरा आसमान है पापा