Back to Top

Aa Bhi Jaa Tu Kahin Se Video (MV)






Sonu Nigam - Aa Bhi Jaa Tu Kahin Se Lyrics
Official




छुप गयीं शामें किस गली जाने
छुप गयीं शामें किस गली जाने
हो गयी तुम जुदा यूं धीरे धीरे
गिर गयीं हाथ से जैसे लकीरें
हवाएं रोज़ आते जाते
सुनाएं मुझे तेरी बातें
ये मेरे रात दिन कुछ ख़ास होते
शर्त ये है अगर तुम पास होते
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा

आज भी तेरे नाम पर
जुगनू सी जलें आखें मेरी
ओ आज भी तेरी साँसों से
है लिपटी हुई सांसें मेरी
हो देख ले कुछ भी तो नहीं
बदला तेरे मेरे दरमियाँ
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा

जोड़ के मैंने जोड़ के
रखी हैं सभी यादें तेरी
ओ तू गयी जबसे तू गयी
सोयी ही नहीं रातें मेरी
हो जल गयीं देखो जल गयीं
तारे गिन के मेरी उंगलियाँ
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा(कहीं से आ भी जा)
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा(कहीं से आ भी जा)
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा(कहीं से आ भी जा)
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा(कहीं से आ भी जा)
[ Correct these Lyrics ]

[ Correct these Lyrics ]

We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.


We currently do not have these lyrics. If you would like to submit them, please use the form below.




छुप गयीं शामें किस गली जाने
छुप गयीं शामें किस गली जाने
हो गयी तुम जुदा यूं धीरे धीरे
गिर गयीं हाथ से जैसे लकीरें
हवाएं रोज़ आते जाते
सुनाएं मुझे तेरी बातें
ये मेरे रात दिन कुछ ख़ास होते
शर्त ये है अगर तुम पास होते
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा

आज भी तेरे नाम पर
जुगनू सी जलें आखें मेरी
ओ आज भी तेरी साँसों से
है लिपटी हुई सांसें मेरी
हो देख ले कुछ भी तो नहीं
बदला तेरे मेरे दरमियाँ
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा

जोड़ के मैंने जोड़ के
रखी हैं सभी यादें तेरी
ओ तू गयी जबसे तू गयी
सोयी ही नहीं रातें मेरी
हो जल गयीं देखो जल गयीं
तारे गिन के मेरी उंगलियाँ
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा(कहीं से आ भी जा)
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा(कहीं से आ भी जा)
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा(कहीं से आ भी जा)
आ भी जा तू कहीं से आ भी जा(कहीं से आ भी जा)
[ Correct these Lyrics ]
Writer: JEET GANGULY, MANOJ MUNTASHIR SHUKLA
Copyright: Lyrics © Universal Music Publishing Group

Back to: Sonu Nigam

Tags:
No tags yet