[ Featuring Sunidhi Chauhan ]
दिल यह बहलता नहीं है
जब तक ना देखूँ तुझे
हर पल करू इंतज़ार
क्यों हो गया मुझको प्यार
दीवाना हो गया दिल
दीवाना हो गया दिल
करू क्या कुछ तो
बता जान ए जान
दिल यह बहलता नहीं है
जब तक ना देखूँ तुझे
हर पल करू इंतज़ार
क्यों हो गया मुझको प्यार
दीवाना हो गया दिल
दीवाना हो गया दिल
करू क्या कुछ तो
बता जान ए जान
पहले भी हम तुम मिले थे
पर ऐसी हालत न थी
पहले भी बेचैन था दिल
ऐसे क़यामत न थी
खुद को ना रोक पाऊँ
बस तेरे पास आऊ
के दिल पे ज़ोर चलता नहीं
दिल यह बहलता नहीं है
जब तक ना देखूँ तुझे
हर पल करू इंतज़ार
क्यों हो गया मुझको प्यार
दीवाना हो गया दिल
दीवाना हो गया दिल
करू क्या कुछ तो
बता जान ए जान
दुनिया लगे है नयी सी
चाहत पुरानी लगे
मैं ही नहीं हूँ दीवाना
तू भी दीवानी लगे
तूने जो नाम कहा है
मैंने वह सुन लिया है
तुम्हारा दिल संभलता नहीं
दिल यह बहलता नहीं है
जब तक ना देखूँ तुझे
हर पल करून इंतज़ार
क्यों हो गया मुझको प्यार
दीवाना हो गया दिल(दीवाना हो गया दिल)
दीवाना हो गया दिल(दीवाना हो गया दिल)
करू क्या कुछ तो(करू क्या कुछ तो)
बता जान ए जान(बता जान ए जान)