अम्बे तू कर कृपा मेरी जिंदगी सवार दो
मजधार में है नईया मेरी पार तू उतार दो
ना साथी ना संगी ना कोई सहारा
तेरे दरस को भटका फिरता मै मारा मारा माँ
ना साथी ना संगी ना कोई सहारा
तेरे दरस को फिरता हूँ माँ मै मारा मारा माँ
गोद में अपने बिठा के माँ मुझको दुलार दो
मजधार में है नईया मेरी पार तू उतार दो
बरसो से ये मन है मेरा प्यासा
जाने कब ये होगी पूरी मेरी आशा
बरसो से ये मन है मेरा प्यासा
जाने कब ये होगी पूरी मेरी आशा
चरणों में दे जगह मेरी जिंदगी सवार दो
मजधार में है नईया मेरी पार तू उतार दो
बंधन ये सारे है झूठे झूठी सारी माया
धन्य है माँ जिसने तेरी भक्ति को है पाया
बंधन ये सारे है झूठे झूठी सारी माया
धन्य है माँ जिसने तेरी भक्ति को है पाया
भक्ति दान दे मुझको मेरी जिंदगी सवार दो
मजधार में है नईया मेरी पार तू उतार दो