ओम त्रयंम्बकम यजामहे सुगन्धिम पुष्टि-वर्धनाम
उवरूकम-ईवा बन्धान्न मृत्यूमोक्षया ममरीत्त
ओम त्रयंम्बकम यजामहे सुगन्धिम पुष्टि-वर्धनाम
उवरूकम-ईवा बन्धान्न मृत्यूमोक्षया ममरीत्त
धो दे मन की सारी कालिश
कर दें चमकीली पालिश
सुन ले दिल से निकली गुजारिश
इतनी सी है बस फरमाईश
कोई सजावट
कोई बनावट
माना है दिल में
प्यार हो गाली
हम हैं सवारी
तू है खिवईया
पार लगा दे
अपनी नैया हो हो
गंगा मैया
गंगा मैया
त्वमेव तृप्ती त्वमेव शक्ति
त्वमेव मुक्ति दिशा त्वमेव
त्वमेव जीवन त्वमेव निर्मल
त्वमेव दाता प्रजा त्वमेव
सब पाप ले ले
हमें पुण्य दे दे
तेरे दर पे आ गये
तेरा नीर अमृत
यही सोच के तो
हम विष को भी पी गये
दिल है प्यासा
जन्मों से माता
करदे कर्म जरा सा
हम हैं सवारी
तू है खिवईया
पार लगा दे अपनी नैया
गंगा मैया
गंगा मैया
नमोः शिवाय नमोः वर्दाय
शिवधारी नमोः नमेः
या देवी सर्वभूतेशू
माँ रूपेना समस्थिता
इस ताजगी से
तेरी सादगी से
हमें तो प्यार हो गया
बर्बादी से रोक ले मैया
इख्तियार हो गया
धुंधली है आशा
खाली है कासा
बन जाये ना तमाशा
हम हैं सवारी
तू है खिवईया
पार लगा दे अपनी नैया
गंगा मैया
गंगा मैया
नमोः शिवाय नमोः वर्दाय
शिवधारी नमोः नमेः
या देवी सर्वभूतेशू
माँ रूपेना समस्थिता
गंगा मैया
गंगा मैया
गंगा मैया
गंगा मैया