सहारा कोई मिल जाता तो हम कब के संभल जाते
सहारा कोई मिल जाता तो हम कब के संभल जाते
के जिस साँचे मे दिल कहता उसी साँचे ढल जाते
के जिस साँचे मे दिल कहता उसी साँचे ढल जाते
सहारा कोई मिल जाता
बराबर दोनों जानिब आग लगाती है मुहब्बत में
इधर से भी उधर पहले सुलगती है मुहब्बत में
इधर से भी उधर पहले सुलगती है मुहब्बत में
न जलती शम्मा महफ़िल में तो क्या परवाने जल जाते
न जलती शम्मा महफ़िल में तो क्या परवाने जल जाते
सहारा कोई मिल जाता तो हम कब के संभल जाते
के जिस साँचे मे दिल कहता उसी साँचे ढल जाते
सहारा कोई मिल जाता
किसी से आँखों आँखों में कोई इक़रार हो जाता
मुहब्बत का अगर भरपूर दिल पर वार हो जाता
मुहब्बत का अगर भरपूर दिल पर वार हो जाता
तो दिल के साथ शायद दिल के अरमान भी निकल जाते
तो दिल के साथ शायद दिल के अरमान भी निकल जाते
सहारा कोई मिल जाता तो हम कब के संभल जाते
के जिस साँचे मे दिल कहता उसी साँचे ढल जाते
सहारा कोई मिल जाता