[ Featuring Lata Mangeshkar ]
अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे
अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे
भूखे बच्चे माँग रहे है
कब्से हाथ पसार के
अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे (अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे)
एक नही तो आधी देदे आधा पेट ही भर लेंगे
एक नही तो आधी देदे आधा पेट ही भर लेंगे (एक नही तो आधी देदे आधा पेट ही भर लेंगे)
रूखी सुखी जो भी मिलेगी ख़ाके गुज़ारा कर लेंगे
सब खाते है ओर हम कब से खड़े है मन को मार के
अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे (अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे)
दूध मलाई ना माँगे हम लड्डू पेड़ा ना माँगे
दूध मलाई ना माँगे हम लड्डू पेड़ा ना माँगे (दूध मलाई ना माँगे हम लड्डू पेड़ा ना माँगे)
रोटी का टुकड़ा दिलवादो रुपया पैसा ना माँगे
छोटा सा ये पेट हमारा सबसे कहे पुकार के
अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे (अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे)
तूने ओर तेरे बच्चो ने जो भी जूठा छोड़ा है
तूने ओर तेरे बच्चो ने जो भी जूठा छोड़ा है (तूने ओर तेरे बच्चो ने जो भी जूठा छोड़ा है)
पास बुलाकर देदे हमको
बहुत हो चाहे थोड़ा है
कुछ तो दे दो यू ही ना लौटा देना दुतकार के
अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे (अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे)
भूखे बच्चे माँग रहे है कब्से हाथ पसार के (भूखे बच्चे माँग रहे है कब्से हाथ पसार के)
अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे (अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे)
अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे (अम्मा एक रोटी दे बाबा एक रोटी दे)